Home » Hindi » UPSC (Hindi)
upsc logo

UPSC (Hindi)

युनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (युपीएससी) एक केन्द्रीय स्तर का कर्मचारी चयन बोर्ड है, जो विभिन्न जगह के लिए स्पर्धात्मक परीक्षाओ का आयोजन करता है. इस  परीक्षा के माध्यम से युपीएससी बोर्ड विभिन्न पद के लिए उमीदवारो का चयन करती है.
युपीएससी हर साल अपनी वेबसाईट http://upsc.gov.in पर इन सभी भरती परीक्षाओ का कार्यक्रम प्रकाशित करती है. इन सब परीक्षाओ को निम्नलिखित तरीके से दर्शाया जा सकता है.

  • Civil Services Exam (For IAS, IPS, IFS etc…)
  • C. D. S. Exam
  • CISF Exam
  • N.D.A. & N. A. Exam
  • Engineering Services Exam
  • Central Armed Police Force Exam

उपर दर्शायी गई परीक्षाओ के अलावा भी युपीएससी अन्य परीक्षाए भी आयोजित करती है. युपीएससी हर साल इन सभी परीक्षाओ के लिए एक सूचि अपनी वेबसाईट पर प्रकाशित करती है जिसमे उपर दी गई सभी परीक्षाओ के नोटिफिकेशन प्रकाशित होने की तारीख, एप्लीकेशन करने की आखरी तारीख, परीक्षा की तारीख और परीक्षा की अवधि समेत सभी बाबतो तो दिया गया होता है.

error: Right click is not allowed.